Wednesday 13 October 2021

Crypto Mining Rig Build (Hindi Version)

 Crypto Mining Rig Build (Hindi Version)



Cryptocurrency Mining rig build

(पहला कदम)


Disclaimer: Crypto ट्रेडिंग और माइनिंग मार्कीट के जिखिमो के आधीन है, कृपया इसमे आने से पहले हजार बार सोचें फिर निर्णय ले। भारत सरकार के crypto regulations के सभी नियमों को मानने के लिए हम कटिबद्ध है, crypto का गलत कामों मे इस्तेमाल एक कानूनी अपराध है, हम इसके सख्त विरोधी है।

नमस्कार  दोस्तो,

जब एक नया इन्वेस्टर Cryptocurrency mining के business मे आता है तो उसके सामने बहुत से सवाल होते है और उसमे भी ये बिज़नेस तो बिल्कूल नया है जिसमे रोज रोज नया संशोधन होता रहता है, और ये टेक्नोलाजी नयी है और समजने मे बहुत कठिन भी है। इस वेबसाइट मे मैने नये उधमीओ को ध्यान मे लेकर शुरू से ही समजाने की कोशिश की है। 

Mox Creations आपके लिए दुनिया का पहला यह ब्लोग लेकर आया है जिसमे आपके माइनिंग से जुड़े सारे सवाल और उसके जावाब मौजुद है, मै इसे आपके लिए हमेंशा अपडेट रखने की कोसिश करूँगा ।



Mining Rig बनाने के लिए सम्पर्क करे

Alpesh Patel ( WhatsApp & Call - 8160906524 )

Mox Creations 

Mox Creations की माइनिंग रिग बनाने की क्या रीत है?

Mox creations आपस मे विश्वास और आपके सन्तोष मे मानता है, इसलिए मै ज्यादातर खुद माइनिंग रिग का सामान नही खरीदता हुँ, customer खुद ही सामान खरीदेगा, सामान का लिस्ट और पुरा Guidance आपको मै दूंगा, आप जितना भी कम किमत मे ये खरीदेगे उतना आपका ही फायदा होगा, और आपका मुज पर सामान मे भी कुछ कमिशन खाया होगा ऐसा संदेह नही रहेगा, जिससे विश्वास बना रहेगा। 

सामान खरीदने के बाद मै दो तरीके से रिग build करता हूँ । एक तो आप का घर अगर गुजरात मे वड़ोदरा से नजदीक है तो आप पुरा  सामान लेकर मेरे पास आ सकते है मै आपको रिग build कर दूंगा और आप और भी जानकारी ले पाओगे एवं आप रिग की troubleshooting भी सिख जाओगे।

दुसरा- अगर आपका घर गुजरात से ज्यादा दूर है तो ये काम ऑनलाइन video calling से भी हो जायेगा, इसमे आपको कंप्यूटर की ज्यादा जानकारी की भी आवश्यकता नही है, जिससे आपका travel का खर्चा भी बच जायेगा।

अगर आप गुजरात मे ही रहते है तो आप मेरे पास आ सकते है और मै भी आपके पास आ सकता हूँ ।☺️

Rig build करने का आपका क्या charge है ?

4500/- rs. ( Rig build and 2 months active support then after whatsapp support )

अभी हम नये इन्वेस्टर के दिल मे पैदा होने वाले सवाल और उसके जवाब देखते है।

FAQ ( बार बार पुछे जाने वाले सवाल और मेरे जवाब)

Q-1: Cryptocurrency  क्या है ?

इसके लिए मेरा ये वीडियो देखे जिसमे मैने पुरा details मे समजाया है।



https://www.youtube.com/watch?v=QuwY9ehiBLs


Q-2: Cryptocurrency mining क्या है ?

किसी भी Cryptocurrency की दुनियामे जोभी transaction होती है उसके लिए कोई ऐसा प्लेटफॉर्म तो चाहिये जो दोनो तरफ की party को देखे, परखे और सुनिश्चित करे के ये अमाउंट सही व्यक्ति के अकाऊंट मे ही जा रही है, उदहारण के तौर पर आप बैंक का कार्य समज सकते है, यहा ये transaction डिजिटल तरीके से बीना कोई सर्वर, बीना कोई बिचौलिये के ये माइनिंग मशीन से निश्चित algorithm के ध्वारा verify होता है जिसके बदले मे उस मशीन को कुछ reward मिलता है जिससे नयी cryptocurrency का जन्म होता है।

Q-3: Algorithm क्या है ?

किसी भी Cryptocurrency को बनाने वाले developer ने उसे किसी blockchain का उपयोग करके एक इसा प्रोग्राम बनाया होगा जिससे उसमे होने वाले transaction automatic कुछ confirmation के बाद verify हो और ये सिलसिला चलता रहे।

Q-4: क्या माइनिंग फायदेमंद है?

हा, बिलकूल, एक अच्छी रणनीति से ये काम किया जाय तो ये बहुत फायदेमंद है।

 Q-5: हम किन किन तरीको से Cryptocurrency mining कर सकते है?

हम निचे दिये तरीको से Crypto माइनिंग कर सकते है।

(1) Asic minimg - जिसमे आप Bitcoin की माइनिंग कर सकते है।



(2) GPU mining - Graphics कार्ड के उपयोग से आप Ethereum, Ethereum classic, Ravencoin, Vertcoin, Ergo जैसे बहुत से कोइन mine कर सकते है।



(3) CPU mining - इसमे आप अपने computer के CPU से ही Cryptocurrency माइनिंग कर सकते है, जैसे की, Litecoin  Dogecoin, Monero, Horizon, Raptereum जैसे coin 



(4) Smartphone mining -  इसमे हम स्मार्ट्फ़ोन्स के CPU से भी माइनिंग कर सकते है, जैसे Electroneum  Monero आदि।



(5) Hotspot mining - ये टेक्नोलॉजी अभी नयी है इसमे आप hotspot device लगा कर एक network बनाकर Helium coin की माइनिंग कर सकते है। जिसका वीडियो जल्द ही मै अपलोड करूंगा।



(6) Browser miming - इसमे आप crypyotabbrowser से अपने स्मार्ट्फ़ोन के browser के इस्तेमाल करके Bitcoin की माइनिंग कर सकते है। इसके लिए मेरा निचे दिया हुआ वीडियो देखे।

https://www.youtube.com/watch?v=0UWQPbfwM7E


(7) USB Mining - इसमे Gekkoscience के USB miner आते है जिससे bitcoin की mining होती है, मगर ये इतने profitable नही है, आप इसे बडी संख्या मे लगा कर काम शुरू कर सकते है।



* इन सभी तरीको मे से ज्यादा फायदेमंद तरीका GPU माइनिंग का है जिसको ज्यादातर लोग पसंद करते है।

** आप CPU और GPU दोनो की combination से Raptoreum + दुसरा कोई फायदेमंद coin माइनिंग एक साथ कर सकते है, जिसके लिए AMD Ryzen के ज्यादा Thread वाले Processor का उपयोग करना होगा, इससे earning बढ़ती है, लेकिन हाँ ये processor काफी महंगे आते है, इन processor के जितने Thread ज्यादा उतना Raptoreum का माइनिंग भी ज्यादा होगा।


Q-6: मै इस फील्ड मे बिलकूल नया हूँ तो क्या Mox Creations मुजे Mining rig बनाने मे मदद करेगा?

हा, जरूर, आपको माइनिंग रिग के parts खरीदने से लेकर उसके build करने और उसके बाद सपोर्ट भी दिया जायेगा।

Q-7: मेरा budget कम है तो क्या मै ये काम कर सकता हूँ?

हा, मेरा मानना है की किसी भी नये बिज़नेस मे शुरुआत तो छोटे निवेश से ही करनी चाहिये ।

Q-8: मै इस धंधे मे 5 लाख रुपिया लगाना चाहता हुँ तो बताओ कैसे करू?

भाई, आपके पास चाहे कितने भी पैसे हो लेकिन शुरुआत तो छोटे निवेश से करो, क्योकि ये बिज़नेस नया है, पहले इसको समजो, सिखो, देखो की इसमे कैसे आप और ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं, ये सब आप जब शुरुआत करोगे तो अपने आप सिख जाओगे।

Q-9: माइनिंग रिग बनाने के लिए हम Mox Creations का सम्पर्क कैसे करे ?

आप मुजे call या whatsapp के जरिये सम्पर्क कर सकते है, मगर पहले ये ब्लौग को अच्छी तरह पढ ले, उचित निर्णय ले की आपको कितनी capacity की रिग बनानी है, कौन सा coin माइनिंग करना है, क्या income चाहिये, और आपका बजेट क्या है, ताकी आपके दिल मे कोई सवाल या संदेह ना रहे और उचित निर्णय बना रहे।

Q-10: भाई बाकी लोग जो रिग build करके दे रहे है वो तो अडवांस आधे पैसे लेते है और सामान भी खुद ही खरीद के लगाते है तो आप क्यो नही ?

मै अपने बिज़नेस मे transparency रखना चाहता हूँ, मेरे लिए आपका मुज पर विश्वास अधिक जरूरी है। मै भी ऐसा कर सकता हु लेकिन उससे एक तो आप खुद सामान खरीदोगे तो दुकान वाले से price कम करा सकते हो वो होगा नही और आपका courier का और packing का खर्चा भी बढ जायेगा।

Q-11: रिग बनाने के बाद कोई खराबी हुई तो ?

जब तक आप सिख नही जाओगे तब तक मै आपको software and hardware संबंधी सपोर्ट दूंगा। बाकी मेरी YouTube चेनल पर इसके संबंधी वीडियो आती रहती है उससे भी आपको मदद मिलती रहेगी।

Q-12: महिने के 10,000 रुपये कमाने के लिए कितना इन्वेस्ट करना पडेगा ?

ये उस पर निर्भर है की आप की क्या demand है, आप अगर future मे रिग को expand करना चाहते है तो उस हिसाब से motherboard और power supply खरीदना पडेगा, और आप कौन से GPU पसंद करते है एवं उसकी  क्या price है,

जिसके लिए आप निचे दिये गये लिस्ट को देखे और निर्णय ले ।

Click here to download PDF



Q-13: Motherboard कौन सा ले ?

मार्केटमे अभी सभी प्रकार के motherboard मिल रहे है लेकिन इनमे कितने PCIe स्लॉट है वो देखना है, मान लिजिये आपने सिर्फ 3 GPU वाली rig बनानी है तो आपने 3 PCIe स्लॉट वाला motherboard लेना चाहिये, market मे 3,4,5,6,10,12,20 PCIe slot वाले motherboard उपलब्द है।



Q-14: PCIe  Express x16 pin और PCIe Mini x4 मे क्या अन्तर है?

PCIe Express x16 pin ये motherboard  मे ही Inbuilt आता है जिसमे हम सीधा सीधा ही GPU लगा सकते हैं।

PCIe Mini  x4 ये वो स्लोट होता है जिसमे आप Riser के जरिये GPU लगा सकते है।

Currently PCIe x64 pin slots available in motherboard for directly installing a GPU.



Q-15: Processor / CPU  और RAM कैसे पसंद करे ?

पहले आपने अपनी जरुरत के हिसाब से motherboard लेना है, उस motherboard की configuration ये लिखा होता है की इसमे कौन कौन से processor सपोर्ट करेंगे, और कौन से RAM लगेगी, आप minimun configuration का processor ले सकते हैं, इससे माइनिंग मे कोई फर्क नही पडेगा। मैने यहा कुछ प्रचलित Configuration का चार्ट दिया है आप इससे समज सकोगे। और ब्लौग मे  आगे कुछ mining set up के सभी parts की Configuration भी बताया हुआ है।



Q-16: Mining के लिए minimum RAM कितनी चाहिये ?

4 GB RAM माइनिंग के लिए काफी है। ये आपका motherboard कौन सी RAM सपोर्ट कर रहा है उसके उपर निर्भर है, DDR3, DDR4, DDR5, DDR6 आदि।


लेकिन अगर आप मे Raptoreum की भी माइनिंग करना चाहते है तो आपको RAM भी ज्यादा लेनी पड़ेगी, क्योकि Raptoreum coin CPU  से mine होता है, और CPU से mining करने के लिए RAM 16GB तक होता है तो बहुत अच्छा परिणाम मिलता है ।

Q-17: Power supply (PSU)  कौन सा ले ?

PSU आप कितने GPU लगा रहे हैं उसके उपर निर्भर करता है, मान लिजिये आप 3 GPU लगा रहे है तो 500 Watt का GPU आप लगा सकते है, ये आपके GPU कितना Power Consumption करता है उसके उपर भी निर्भर है, अगर 100 Watt के 6 GPU आप लगा रहे है तो आपको अपना GPU 1000 Watt का लेना पडेगा, क्योकि 100 Watt × 6 = 600 Watt + motherboard ke 35 से 50 watt + 150 से 200 Watt  अतिरिक्त यानी free रखना पडेगा जिससे आपका सिस्टम overload ना हो, इसलिये 100 Watt के 6 GPU की रिग के लिए 1000 Watt Power Supply की जरुरत होगी।

Q-18: Processor AMD का ले या Intel का ?

Mining मे processor कौन सी टेक्नोलॉजी का है इससे ज्यादा फर्क नही पडता, इससे माइनिंग मे कोई ज्यादा अन्तर नही रहता है, processor आप कोई भी ले सकते है, लेकिन मेरी राय मे Intel अच्छा है। ये आपको motherboard लेते समय ही निर्णय लेना होगा, क्योकि AMD और Intel के motherboard अलग अलग आते हैं।



Q-19: CPU fan कौनसा ले ?

ये  आपके motherboard और  CPU से compatible होना चाहिये, ये Motherboard के packing पर लिखा होता है की कौनसा Fan इसमे लगेगा, और दुकान वाला भी आपको वो ही fan देगा जो आपके motherboard के साथ  compatible होगा ।



Q-20: GPU/ Graphics card कौन सा ले और क्या hashrate मिलेगा, इसकी क्या किमत है ?

इसके लिए मैने एक वीडियो बनाया है जिसमे मैने दुनियाभर मे mining के काम आने वाले तमाम GPU के model उसका Hashrate और उसकी price के साथ PDF copy दी है। आप निचे दी गई लिँक से इसे download कर सकते है।



Click here to download PDF


Q-21: Rig frame कैसे बनाए ?

Rig frame आप लकडी या aluminium की बना सकते है। लकडी की frame short circuit से बचाएगी, मै लकडी की rig frame पसंद करता हूँ। मैने निचे कुछ image मे इसका उदहारण नाप से साथ दिया है ये आप अपना सामान खरीदने के बाद बनाए तो अच्छा रहता है, ताकी आप अपने सामान को Rig मे सही से arrange कर सको ।  ये आपकी जरुरत के हिसाब से बन सकते हो। आप मुजसे भी बना बनाया rig stand भी खरीद सकते है ।






अगर आप Rig stand खरिदना चाहते है तो मेरा सम्पर्क कर सकते है।

(1) Wooden Rig stand (3 GPUs): price - 1500/- rs.
(2) Aluminium Rig stand (3 GPUs): price - 1500/- rs.
(3) Wooden Rig stand (6 GPUs): price- 1850/- rs.
(4) Aluminium Rig stand (6 GPUs): price- 1850/-rs.
(5) Wooden Rig stand (8 GPUs): price- 2200/- rs.
(6) Aluminium Rig stand (8 GPUs): price- 2200/- rs.

Shipping charge:- Free delivery
( If delivery distance is more than 1000km from Gujarat then shipping charge may vary. )




(Aluminium frame Rig stand)






( 6 GPUs Aluminum Rig stand )



Q-22: Mining के लिए कौन सा Operating System सही रहेगा ?

वैसे तो आप Windows, Lenux, Mac सभी मे माइनिंग कर सकते है, मगर अभी specially माइनिंग के लिए ही बहुत से Operating System बने है जैसे की Hive OS, Simple Mining, Nicehash आदि मे से किसी से भी माइनिंग कर सकते है जिसमे आपकी Rig बहुत ही Smooth चलेगी।

आप निचे दी गई लिँक से Hive OS मे अपना account बना सकते है।


Click here to log in Hive OS Mining Operating system

मेरा Promo code का उपयोग करके अगर आप Hive OS मे register करते है तो आपको 10$ का sign up bonus मिलेगा। मेरा Promo code ALPS2016 है।

Q-23: Hive OS क्या मै SSD मे Flash कर सकता हूँ ?

हा, आप इसे SSD या Pen Drive मे भी Flash कर सकते है, Pendrive मे Hive OS को install करने के लिए आपको Balena Etcher application का इस्तेमाल करना पडेगा जिससे आपकी pendeive एक Bootable Flashdrive बन जायेगी। ये procedure मैने निचे दी गई वीडियो मे समजाया हुआ है । याद रहे local कंपनी की pendrive आपको mining मे दिक्कत कर सकती है, इसलिये अच्छी कंपनी की ही pendrive खरीदे ।

आप मुजसे ये Flashed  pendrive खरीद सकते है, 

32 GB Sandisk Pendrive with Hive OS latest stable version installed

Price: 1500/- Rs. (Free delivery)

Note: Pendrive के साथ Overclocking करने  लिये अलग से charge लगेगा।- 500/-Rs.


Q-24: क्या Mining के set up मे monitor, keyboard और mouse की जरुरत है ?

Monitor, Keyboard और Mouse हमे सिर्फ पहली बार पहली boot के लिए ही जरूरत है उसके बाद आप इसे निकाल सकते हो, लेकिन आप अपनी रिग को रोज मॉनिटर करना चाहते हो तो इसे लगा रहने दे सकते हो । और इसका Configuration कुछ भी होगा तो चलेगा, बस ध्यान मे देने वाली बात ये है की अगर आपके motherboard मे अगर HDMI port है तो Monitor मे भी वो होना जरूरी है तभी ये कनेक्ट हो पायेगा, वैसे ही mouse और keyboard का भी पिन check करना जरूरी है जिससे connection करना आसान हो ।

Q-25: Riser कौन से ले ?

Riser आप कोई भी ले सकते है, अगर टेक्निकल भाषा मे बताऊ तो data transfer capacity और power distribution capacity जिसकी अच्छी है वो riser लेने चाहिये, ये आप इसमे इस्तेमाल हुये capacitor और Mosfet की size और संख्या से पता कर सकते है, जिसमे ज्यादा capacitor होते है उसकी जलने की संभावनाए कम है। अभी मार्किट मे Version 10S भी मिल रहे है। V 07, V09, V10S ले सकते है।



Q-26: Power supply लेते वक्त क्या देखे ?

मै Modular PSU को अच्छा मानता हु क्योकि इसमे हम power cable को बदल सकते है, और बढा भी सकते हैं, लेकिन अगर आप Non Modular PSU लेंगे तो इसमे cable सीधे PSU के अंदर से ही जॉइंट होने के कारण आप केबल जल जाने पर इसे बदलना आसान नही होगा ।






Q-27: क्या Hashrate ग्राफिक कार्ड का होता है ? और क्या ये fixed होता है ?

हकिकत मे माइनिंग Graphics card का काम नही है, उसका काम तो graphics का है, Video game को अधिक VRAM देना होता है, मगर हम इन card से माइनिंग का काम जबरदस्ती करा रहे है, Hashrate कोई टेक्निकल शब्द नही है, ये साल 2010  के बाद अस्तित्व मे आया है, हम किसी भी कोइन की जब माइनिंग करते है तो हर एक block का कोई नम्बर होता है इसे माइनिंग की भाषा मे Hash कहते है, इसलिये उस कोइन के algorithm मे कोई GPU किस speed से Hash बनता है या puzzle को solve करता है इसके अनुसार Hashrate होता है, यानी hashrate उस कार्ड का कोई एक कोइन के algorithm की puzzle को solve करने की speed है । ये सभी कार्ड की अलग अलग होती है और सभी coin के algorithm  के उपर भी अलग अलग होती है, NVIDIA Geforce GTX 1660 Super कार्ड का Hashrate - Ethash Algorithm पर 31 MH/s  है, और Ravencoin के KAWPOW Algorithm पर 12 MH/s  है। यानी hashrate GPU का नही, लेकिन coin के algorithm का होता है ।


Q-28: पुराने graphics card लेने चाहिये क्या ? इससे क्या हम mining कर सकेंगे ?

अगर पुराने graphics card चलती हालत मे है तो ये माइनिंग कर पायेंगे, लेकिन पुराने कार्ड लेने मे बहुत कुछ ध्यान देना पडता है, अगर आप इस फील्ड मे नये है तो आप नये GPU से ही शुरुआत करे, अगर इसके बारे मे पता नही है तो इसके चक्कर मे ना ही पड़े तो ठीक है

Q-29: अभी Mining Rig लगाने मे कितना खर्चा आयेगा ?

ये आप कितने GPU लगा रहे है उसके उपर निर्भर है, मान लिजिये आप 3 GPU की रिग बनाना चाहते है और एक GPU की किमत 50,000/- rs. है और भविष्य मे आप रिग को 6 GPU तक expand करना चाहते है तो आपको 6 PCIe slot वाला motherboard लेना पडेगा जो 12,000/-rs. मे आयेगा, और भविष्य की planning को सोच कर 1000 Watt का अगर PSU लेते है तो बो 10,000/-rs. का आयेगा, 3 Riser का 3000/-rs., 4 GB RAM का 2200/-rs., CPU fan का 350/-rs., Processor का 8,000/-rs., Rig stand का 400/-rs., Router का 2000/-rs., और Monitor, Keyboard और Mouse का पैसा हम यहा नही गिन रहे है क्योकि ये आप ले भी सकते है और नही लेंगे तो भी चलेगा ।

Parts List 


For 3 GPU rig

1. Motherboard- ASUS H110M CS

2. Processor- intel i3 6th gen, cpu slot LGA1151 support

3. RAM- ADATA 4 GB DDR4

4. CPU FAN - i3 compatible

5. Riser - 3 × riser( full set) VER  10S

6. Corsair 500watt power supply with 2 PCIe slots ( Modular is recommended)

7. Power board 15 amp with 3x 3 pin socket and 3 switches

8. Rig stand - wooden

9. GPU - 1660 super (6 gb), RX580(8gb), 2060, AMD 6600 XT, 3060, 3070, 3090 or any of as you like

10. 16GB Pendrive for software installation

11. Canbre wifi router with 4G sim slot

12. Monitor, keyboard and mouse is optional, it is required for first booting only.

For 6 GPU rig

1. Motherboard- Bioster TB 250 BTC or MSI 390 or 370 with 6 PCIe slots

2. Processor- intel i3 5th/6th gen or any compatible version

3. RAM- ADATA 4 GB DDR4

4. CPU FAN - i3 compatible

5. Riser - 6× riser( full set) version 9S/10S

6. Corsair 1000watt modular power supply ( According to future expansion) with 4 PCIe cable

7. Power board 15 amp with 3x 3 pin socket and 3 switches

8. Rig stand - wooden

9. GPU - 1660 super (6 gb),RX580(8gb), 2060, 3060 Non LHR, 3070 TI, 3090 or any of as you like

10. 16GB pen drive for software installation

11. Canbre wifi router with 4G sim slot

12. PCIe Splitter (According to no. of cards are using)

13. Monitor, keyboard and mouse is optional, it is required for first booting only.

For 12 GPU rig

1. Motherboard- Bioster TB 250 BTC or TB 360 mining board with 12 PCIE slots

2. Processor- intel i3 5th/6th gen or any compatible version, min 8th/9th gen intel for TB 360 mining board

3. RAM- ADATA 4 GB DDR4

4. CPU FAN - i3 compatible

5. Riser - 12× riser( full set) version 9S/10S

6. 2 × Corsair 1000watt modular power supply 

7. Power board 15 amp with 3x 3 pin socket and 3 switches

8. Rig stand - wooden

9. GPU - 1660 super (6 gb),RX580(8gb), 2060, 3060 Non LHR, 3070 TI, 3090 or any of as you like

10. 16GB pen drive for software installation

11. Canbre wifi router with 4G sim slot

12. PCIe Splitter (According to no. of cards are using)

13. Monitor, keyboard and mouse is optional, it is required for first booting only.

Special Configuration for CPU + GPU Rig

(1) 2 × Rtx 3060 LHR 12 gb - price approx 137000/-rs

(2) MSI  TOMAHAWK  MAX  2  Motherboard- approx price 10800/-rs. with  5 GPU motherboard 

(3) RYZEN 9  3900X  41000/-rs

(4) 16 GB RAM  DDR4  3000 Mhz RGB ADATA price approx- 8800/-rs.

(5) 16 GB Pendrive - 500/-rs

(6) Power supply 750 Watt ANTEC  approx price - 5800/-rs.

(7) Rig stand ( 1000/- rs)

(8) 2× Riser -  1800/-rs.

Output 

On Raptoreum-  3 KH/s

On Monero-  14 KH/Ss

On ETH or ETC -  70 MH/s

Approx earning in Nov 2021

On CPU mining (Raptoreum)- 4300/-rs per month 

On GPU 3060 LHR - per card 6000/-rs per month 

Total 16300/-rs. per month ( it is minimum earning after deducting all expenses. It may vary with market movements)


Q-30: Hive OS माइनिंग OS मे क्या fees है ?

पहली Rig के लिए ये free है, दुसरी rig के लिए 3 dollar per month charge है, मगर आप दुसरी Email ID से अगर माइनिंग करते हैं तो वो भी free ही होगा ।

Q-31: क्या 4 GB GPU से Ethereum की माइनिंग कर पायेंगे ?

नही, क्योकि Ethereum की DAG size 4 GB से ज्यादा है इसलिये ये 6 GB से ज्यादा के GPU मे ही mining होगा। March 2022 से Ethereum की माइनिंग बंद हो जायेगी, तो अभी आप इसकी माइनिंग करने के बारे मे बात ही मत करे, अभी दूसरे फायदेमंद coin मे माइनिंग करे, इसके लिए आप whattomine.com की मुुलाकात ले सकते है।

32: 6 GB के GPU से हम क्या क्या mine कर सकते है ?

Ethereum, Ethereum Classic, Ravencoin, Ergo, Vertcoin, Flux आदि

इसके लिए आप निचे दी गई वेबसाइट की visit कर सकते है।

Whattomine.com

Q-33: AMD कार्ड ले या NVIDIA ?

वैसे तो आप कोई भी GPU ले सकते है, लेकिन ये देखा गया है की AMD के GPU का power consumption  NVIDIA के GPU से ज्यादा है, तो ये निर्णय आपके area  के Electricity charge के उपर निर्भर है। बहुत से AMD कार्ड भी अच्छे hashrate देते है, और माइनिंग के लिये भी अच्छे है, इस्के लिए उपर दी गई PDF  देखे और निर्णय ले।



Q-34: Rig मे इंटरनेट कैसे दे ?

वैसे तो आप Mining rig मे wifi से भी इंटरनेट दे सकते है, लेकिन अगर आप Router के  ethernet cable ध्वारा इंटरनेट देंगे तो वो बहतर होगा, जिससे आपकी rig बिलकूल stable चलेगी।

Q-35: एक दिन मे Mining रिग कितना इंटरनेट Data खर्च करती है ?

100 MB से भी कम

Q-36: Internet speed कितनी होनी चाहिये ?

माइनिंग मे Internet speed कोई माइने नही रखती है, ये 2G की speed मे भी mining चलता रहेगा ।

Q-37: Router कौनसा ले ?

मै SIM slot वाला ही Router लेना पसंद करता हु क्योकि इसमे आपका मोबाइल busy नही रहेगा, और Set up simple बना रहेगा, क्योकि हमारा set up जितना simple रहेगा उतना ही stable रहेगा।



Q-38: JioFi  का Hotspot से काम चल जायेगा क्या ?

हा, मगर मै इसे लगाने को मना ही करूंगा, क्योकि  ज्यादा उपयोग से JioFi Hotspot की battery फूल जाती है और फट सकती है, जो सही नही होगा ।

Q-39: Mining का future क्या है ?

Cryptocurrency माइनिंग आगे भी चलती रहेगी, हाँ उसमे नयी नयी टेक्नोलाजी का अपडेट होता रहेगा, हमे भी उसके साथ चलना होगा। और Bicoin के दाम भी तेजी से बढ रहे है तो हमे इसमे फायदा ही है।

इसके लिए आप मेरी ये वीडियो देख लें।

https://www.youtube.com/watch?v=89Kgygwnym8

Click here to watch video

Q-40: LHR और Non LHR GPU मे क्या अन्तर है ?

LHR यानी Low Hash Rate वाले GPU, जो NVIDIA ने Graphics मे GPU की कमी को पुरा करने के लिए ये कार्ड बनाए है, यह माइनिंग मे कम Hashpower देंगे लेकिन अभी इसे software आते हैं जिससे उसकी Hashpower बढा सकते है।

Non LHR  यानी जो माइनिंग मे काम आ सके ऐसे GPU 

Q-41: मै माइनिंग कम से कम कितने GPU से शुरु कर सकता हु ?

आप सिर्फ एक GPU  से भी माइनिंग शुरू कर सकते है ।



Q-42: Mining rig का power consumption कैसे calculate करे ?

अगर आपने 80 watt के 3 GPU अपनी रिग मे लगाए है तो 80×3 = 240 Watt/ hr + 40 Watt Motherboard का power consumption,  यानी टोटल 280 Watt/hr , अगर 24 घन्टे रिग चलती है तो महिने के 280 × 24 × 30 = 2,01,600 Watt यानी 202 Unit महिने का power consumption होगा।

Q-43: Mining से आयी income को कैसे multiply करे ?

Mining से कमाए coin को अगर आपको ट्रेडिंग करनी आती है तो exchange पर trade करके आप उसे multiply कर सकते है, जिन्हे ट्रेडिंग नही आती वो Staking भी कर सकते है इसके  वार्षिक fixed return मिलता है।

उदाहरण के लिए: अगर आप अभी 90MH/s के hashrate के साथ ETC की माइनिंग कर रहे है तो per day 0.1ETC आपके wallet मे आयेंगे, ये coin को आप किसी Stakable coin मे convert करके daily Staking पर लगाओंगे तो उसमे 10% से 120% APY मिलता है, जो 15 days, 30 days, 60 days, 90 days या एक साल के लिए भी किसी exchange पर Stake लगा सकते है। जिससे आपकी माइनिंग Rig की ROI जल्दी होगा और आपका लगाया हुआ पैसा जल्दी recover हो जायेगा।

Q-44: माइनिंग  की income को bank अकाऊंट मे कैसे ले ?

माइनिंग रिग की flight sheet मे आपने Binance एक्सचेंज का  जो  coin आप mining कर रहे है उसका wallet address देना है जिससे आपका payout सीधा आपके Binance wallet मे आयेगा, उसे एक्सचेंज पर sell कर दे और उसे USDT मे convert कर ले, यहाँ पर P2P यानी Peer to Peer section मे अपने USDT को किसी buyer को बेचे और पैसे अपने bank अकाऊंट मे ले। ध्यान रहे P2P अगर नही आता तो कृपया पहले youtube से उसकी वीडियो देखे फिर ये transaction करे, गलती कभी मत करे, जब तक आपका पैसा आपके bank अकाऊंट में नही आता तब तक Confirm मत करे । ये काम सावधानी से करना है।



Q-45: क्या मै एक कोईन की माइनिंग करने के बाद अगर वो ज्यादा फायदेमंद नही है तो दुसरा कोइन mine कर सकता हूँ ?

हाँ, आप कभी भी दुसरे कोइन मे अपनी रिग को माइनिंग के लिए command दे सकते है ये बहुत आसान है।

Q-46: Mining profitability को कहा check करे ?

इसके लिए आप Whattomine वेबसाइट की visit करे ।


Q-47: Mining rig बनाने की सम्पुर्ण वीडियो लिँक दे ।

https://www.youtube.com/watch?v=hRq34Z6bsvE&t=10s


Complete Mining Rig Build Procedure in one video

Q-48: Mining मे आने वाले fault और error कैसे solve करे ?

इसके लिए आप मेरा सम्पर्क कर सकते है या निचे दिये वीडियो देख कर खुद भी कर सकते है।

(1) Hive Os commands part-1

(2) Hive os Flashed but Mining not started error solution

(3) Troubleshooting on many errors in mining rig

(4) Hive OS icones and error signs understanding

Q-49: Motherboard और CPU कैसे पसन्द करे ?

आप निचे दिये चार्ट को देख कर अपने बजेट के अनुसार motherboard और CPU ले सकते है। 


List of other popular Motherboards with PCIe slots

(1) MSI MPG 390 - 4 PCIe slots
(2) MPG X570 - 4 PCIe slots
(3) X 99-A         - 6 PCIe slots
(4) Asrock B450 - 6 PCIe slots
(5) Asus H510M-A - 3 PCIe slots
(6) TB 360 Mining board - 12 PCIe slots

Click here to Download PDF


आशा रखता हुँ की आपके सभी सवाल के जवाब मिल गये होंगे, अगर अभी भी कोई सवाल है तो कृपया comment मे लिखे, मै उसका जवाब इसी ब्लौग मे अपडेट कर दूंगा।


 Cryptocurrency Mining Rig बनाने के लिए सम्पर्क करे

Alpesh Patel ( WhatsApp & Call - 8160906524 )

Mox Creations 

MoX- YouTube Channel

Mox Creations की माइनिंग रिग बनाने की क्या रीत है?

Mox creations आपस मे विश्वास और आपके सन्तोष मे मानता है, इसलिए मै ज्यादातर खुद माइनिंग रिग का सामान नही खरीदता हुँ, customer खुद ही सामान खरीदेगा, सामान का लिस्ट और पुरा Guidance आपको मै दूंगा, आप जितना भी कम किमत मे ये खरीदेगे उतना आपका ही फायदा होगा, और आपका मुज पर सामान मे भी कुछ कमिशन खाया होगा ऐसा संदेह नही रहेगा, जिससे विश्वास बना रहेगा। 

सामान खरीदने के बाद मै दो तरीके से रिग build करता हूँ । एक तो आप का घर अगर गुजरात मे वड़ोदरा से नजदीक है तो आप पुरा  सामान लेकर मेरे पास आ सकते है मै आपको रिग build कर दूंगा और आप और भी जानकारी ले पाओगे एवं आप रिग की troubleshooting भी सिख जाओगे।

दुसरा- अगर आपका घर गुजरात से ज्यादा दूर है तो ये काम ऑनलाइन video calling से भी हो जायेगा, इसमे आपको कंप्यूटर की ज्यादा जानकारी की भी आवश्यकता नही है, जिससे आपका travel का खर्चा भी बच जायेगा।

अगर आप गुजरात मे ही रहते है तो आप मेरे पास आ सकते है और मै भी आपके पास आ सकता हूँ ।☺️

Rig build करने का आपका क्या charge है ?

4500/- rs. ( Rig build and 2 months active support then after whatsapp support )


अगर आप Rig stand खरिदना चाहते है तो मेरा सम्पर्क कर सकते है।
1) Wooden Rig stand (3 GPUs): price - 1500/- rs.
(2) Aluminium Rig stand (3 GPUs): price - 1500/- rs.
(3) Wooden Rig stand (6 GPUs): price- 1850/- rs.
(4) Aluminium Rig stand (6 GPUs): price- 1850/-rs.
(5) Wooden Rig stand (8 GPUs): price- 2200/- rs.
(6) Aluminium Rig stand (8 GPUs): price- 2200/- rs.

Shipping charge:- Free delivery
( If delivery distance is more than 1000km from Gujarat then shipping charge may vary. )

आप मुजसे  Flashed  pendrive भी खरीद सकते है, 

32 GB Sandisk Pendrive with Hive OS latest stable version installed

Price: 1500/- rs. (Free delivery)

Payment आप निचे दिये गये QR code पर कर सकते है, ये all-in-one QR है।



Disclaimer: Investment in Cryptocurrency and its mining is subject to market risk  please read all terms and risk factors carefully, think twice before investing in it, I will not responsible for your gains and losses, Obey rules and regulations of Cryptocurrency policy of your country.


Writer and Owner of this Blog.

Alpesh Patel

Electrical Engineer 

Mox Creations

Official website: www.moxcreations.in 


Last updated on 10 Dec 2021


Tags

Mining rig build in india, budget cryptocurrency mining rig build in india, mox creations mining rig built in india, mimingrigbuild.blogspot.in, moxceations.com, ethereum mining rig build in india, what isbest gpu for mining, complete procesure of mining rig build, Frequently asked questions for mining rig build, all questions and answer on mining rig build, Aluminum rig stand in budget


Copying is a legal offence | All right reserved 






Our Video Tutorials

Our Video Tutorials Mining Rig Build Videos : Budget Cryptocurrency Mining Rig Build in 2021 (Complete step by step procedure in Hind...